06 Feb 2023
न्यूज़ नगरी
हांसी (ब्यूरो)- भगत धन्ना सेवा समिति की अध्यक्ष एवं जिला कष्ट निवारण समिति की सदस्य तथा भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री देवी ने जाट धर्मशाला हांसी में स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ करते हुए बताया कि हम समाज सेवा के लिए जनता की मांग को देख कर एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है। जिसमें डॉक्टर सीमा देवी व उनकी पूरी टीम जोड़ों के दर्द ,नसों की ब्लॉकेज, सहित अन्य बीमारियों की जांच मुफ्त में की जा रही हैं। तथा मरीजों को उचित परामर्श दिया जाएगा।
गायत्री देवी ने बताया कि हम समय-समय पर इस प्रकार के कार्य समिति के द्वारा करते रहते हैं। जैसे गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए उनको किताबें ,वर्दी ,जूते स्कूल बैग, वितरित करना , गरीब बच्चों को फीस इत्यादि का प्रबंध करना । चिकित्सा जांच शिविर लगाना, रक्तदान शिविर लगाना, तथा सामाजिक परिदृश्य को देखते हुए औषधीय पौधा तुलसी वितरण अभियान चला कर तुलसी का वितरण करना हो चाहे पॉलिथीन मुक्त प्रदेश बनाना हो या नशा मुक्ति अभियान से समाज में जागरूकता लाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहें हैं। हमारी संस्था व समिति के सदस्य तथा युवा छात्र -छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं । इसी कड़ी में आज 5 फरवरी को जाट धर्मशाला हांसी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
गायत्री देवी ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा मेरी सभी से अपील है कि वह अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं । स्वस्थ व्यक्ति ही समाज को स्वस्थ रख सकता हैं। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में अपने शरीर का चेकअप करवाएं और इस मौके का लाभ उठाया । इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री धर्मवीर तेरिया पिछला आयोग बोर्ड के सदस्य अशोक कनौजिया मंडल अध्यक्ष अशोक डालिया ,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण बंसल ,प्रेम वर्मा ,मांगेराम सरपंच ,दीपू प्रधान , गोविंद सिंह, जिले सिंह , सुशील नम्बरदार, रणधीर सिंह प्रधान जाट धर्मशाला हांसी, भूपेंद्र, कृष्णा, योगेश चौधरी, बलजीत सिंह ,जोगिन्द्र सिंह पातड़, प्रिया देवी, वेद प्रकाश ज्योति, विनोद ,धर्मबीर सहित काफी गण मान्य मौजूद थे।