भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

 


06 Feb 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)- भारतीय जनता पार्टी जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट को जनहितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आम जनता में बजट में रखी जनकल्याणकारी बातों का प्रचार—प्रसार करें। मनीष ग्रोवर आज भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अपने बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा। वैसे तो मोदी सरकार के आठ साल में हर बार कल्याणकारी बजट पेश किया गया है लेकिन इस बार और भी बढ़िया बजट केन्द्र ने पेश किया है, जो स्वागत योग्य है।


जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने आए अतिथियों का स्वागत किया और पार्टी नेताओं को जिला में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार एवं पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार—प्रसार में सदैव अग्रणी रहते हैं। पार्टी के हर कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने प्रमुखता से सिरे चढ़ाकर उसे कामयाब बनाया है। भविष्य में भी वरिष्ठ नेताओं के निर्देशानुसार जो कार्यक्रम तय होंगे, उनको भी प्रमुखता से सफल बनाया जाएगा। बैठक में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मंत्री डा. कमल गुप्ता एवं चेयरमैन सुभाष बराला ने सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र के नेतृत्व में पार्टी की टीम जिला में हर कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी तन्मयता से काम कर रही है। बैठक में चेयरमैन सुभाष बराला ने पन्ना प्रमुखों की भूमिका व उनकी मजबूती पर, संदीप आजाद ने सोशल मीडिया बारे, प्रवीण जैन ने डाटा मैनेजमेंट बारे व शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। बैठक में प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, आशा खेदड़, श्रीनिवास गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, पूर्व विधायक वेद नारंग, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, सुदेश चौधरी, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन, सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरो व पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा सहित अनेक पार्टी नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad