वर्ष 2025-26 के लिए कलेक्टर रेट निर्धारण पर उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 

22 Mar 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-वर्ष 2025-26 के लिए कलेक्टर रेट निर्धारित करने को लेकर उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में किया गया।

उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कलेक्टर रेट का निर्धारण करते समय बाजार दर, मौजूदा रेट, भूमि का प्रकार, क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और विकास कार्यों को ध्यान में रखा जाए। उन्होंने कहा कि रेट निर्धारण में पारदर्शिता और निष्पक्षता होनी चाहिए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बैठक में उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संपत्ति और भूमि की बाजार दर का अध्ययन करें। इसके आधार पर नए कलेक्टर रेट का प्रस्ताव तैयार किया जाए, जो आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए। उपायुक्त ने निर्देश किया कि वे नए कलेक्टर रेट निर्धारण से जुड़े सभी दस्तावेज और आवश्यक आंकड़े बैठक में प्रस्तुत करें, ताकि दरों को यथासंभव व्यावहारिक रूप से निर्धारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कलेक्टर रेट निर्धारण के लिए सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भूमि के बाजार में मौजूदा भाव सहित अन्य पहलुओं का सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद संबंधित रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि कलेक्टर रेट निर्धारित करते समय औद्योगिक, कृषि, आवासीय और व्यावसायिक भूमि की अलग-अलग दरें तय की जाएं। इसके अलावा, भूमि की लोकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं को भी ध्यान में रखा जाए। कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी विभागीय अधिकारी इसमें सक्रिय भागीदारी करें।

बैठक में बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, सीटीएम हरिराम, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/03/A-cyclothon-rally-will-be-held-against-drug-abuse-in-Hisar-on-April-5.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad