25 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भारतीय रेडक्रॉस हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के दिशा-निर्देशानुसार एवं उपायुक्त एवं प्रधान अनीश यादव के आदेशानुसार टीबी अस्पताल हिसार के सहयोग से विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष में सेक्टर-14 स्थित झुग्गी झोपड़ी में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सोसायटी सचिव रविन्द्र लोहान ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान व्यक्तियों की टीबी, एचबी, शुगर, बीपी इत्यादि की जांच व एक्स-रे किए गए। शिविर में 122 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। उन्होंने बताया कि टीबी की समय पर जांच और उपचार से इसे हराया जा सकता है। समाज में जागरूकता बढ़ाकर हम इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने टीबी के लक्षणों, बचाव के उपायों और उपचार की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर डॉ सुनील कुमार, टीबी प्रोजेक्ट डीएस भजनलाल, लिपिक सतीश कुमार, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार, अजय, टीआई प्रोजेक्ट संचालक सुषमा भारद्वाज, ओआरडब्ल्यू संजय सोनी सहित रेडक्रॉस स्टाफ उपस्थित रहा।