हिसार से होगी नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 अभियान की भव्य शुरुआत

 

05 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-हरियाणा से नशे के खात्मे के लिए शनिवार को हिसार से प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे।

उपायुक्त अनीश यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 अभियान के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से फ्लेचर भवन (एचएयू प्रशासनिक ब्लॉक) का मार्ग चुना गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय साइक्लोथॉन के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के साथ समारोह स्थल का दौरा भी किया।  

हिसार से शुरू होकर यह यात्रा भिवानी जिले में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि यह साइक्लोथॉन महज एक खेल या इवेंट नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक क्रांति की शुरुआत है, जिसमें हजारों की संख्या में युवा, छात्र, पुलिस, सेना, एनसीसी, एनएसएस और समाज के अन्य वर्गों से लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। उपायुक्त ने बताया कि अब तक इस साइक्लोथॉन में जिले से 43 हजार से अधिक साइक्लिस्ट जुड़ चुके हैं और जिले मे आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों की यह सहभागिता हमें रिकॉर्ड की दिशा में ले जा रही है। कल का आयोजन पूरे प्रदेश में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा।

कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सुभाष फौजी, अमित ढुल, नवीन पुनिया प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करेंगे। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार भी इस अवसर पर अपने प्रदर्शन से लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेंगे। हिसार से शुरू होने वाली यह यात्रा 27 अप्रैल तक चलेगी और राज्य के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए सिरसा में समाप्त होगी। कल यात्रा हिसार से भिवानी जिले की ओर बढ़ेगी और लाडवा, सुल्तानपुर, उमरा, रतेरा, ढाणी किरवार, तोशाम, सागबान व बापोड़ा होते हुए आगे बढ़ेगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, नगराधीश हरिराम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/#google_vignette

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad