14 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हिसार की विधायक सावित्री जिंदल के आदेश पर डॉ. चंद्रशेखर व वेद रावल के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों के काफिले ने आज प्रात: एयरपोर्ट पर हुई प्रधानमंत्री की रैली में भाग लिया। रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधायक सावित्री जिंदल, सांसद नवीन जिंदल व दिवंगत ओमप्रकाश जिंदल के नारे लगाये गये। रैली में जाने वालों में डॉ. अशोक यादव, डॉ. जायसवाल, जगदीश मेहता, ओ.पी. मलिक, आर.डी. अरोड़ा, बी.सी. मलिक, आर.के.छाबड़ा, डॉ. मुकेश यादव, गुरदीप अनेजा, ताराचंद अनेजा, नवीन मल्हौत्रा, पिंकी खन्ना, राजकुमार मदान,ख्दीपक अरोड़ा, ऋषभ ग्रोवर, नवीन वर्मा, अरविंद कुमार, डॉ. सुरेन्द्र बिश्नोई, डॉ. हरिन्द्र गंभीर, गुरचरण खुराना, धर्मेन्द्र, नरेश कुमार, अजय, अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे।