14 Nov 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-कुरुक्षेत्र विष्वविद्यालय के स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में आयोजित इण्टर-कॉलेजियेट कुश्ती प्रतियोगिता में तोशाम रोड़, लाडवा स्थित शान्ति निकेतन महाविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर व ब्रांज मैडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय के बी. ए. प्रथम वर्ष के छात्र रविन्द्र ने फ्री स्टाईल (57 किलोग्राम भार वर्ग) में भाग लेकर सिल्वर मैडल जीता तथा रविन्द्र को ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैम्पियनशिप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम के ट्रॉयल के लिए भी सिलेक्ट किया गया। वहीं सुपर हैवी वेट (125 किलोग्राम भार वर्ग) में महाविद्यालय के ही बी. ए. द्वितीय वर्ष के छात्र विशाल ने राजकीय महाविद्यालय पानीपत के छात्र को हराकर ब्रांज मैडल हासिल किया।
छात्र रविन्द्र व विशाल का महाविद्यालय पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य, डी.पी.ई. जयपाल सिंह, डी.पी.ई. अत्तर सिंह मलिक, स्टाफ सदस्यों तथा सभी छात्र-छात्राओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया व उनकी इस शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर शान्ति निकेतन विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन इंजि. साहिल दलाल, मेजर धर्मेश दलाल व सचिव गुलशन सेहरा द्वारा विजेता खिलाडिय़ों, कॉलेज प्राचार्य, स्टॉफ सदस्यों, डी.पी.ई. जयपाल सिंह व अत्तर सिंह को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी।
.jpeg)
.jpeg)