28 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भारत सरकार में गृह मंत्री अमित शाह के 31 मार्च को प्रस्तावित हिसार दौरे के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अग्रोहा पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। मंडलायुक्त ए.श्रीनिवास, एडीजीपी डॉ एम रवि किरण, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तैयारियों की समीक्षा की।
मंडलायुक्त ए.श्रीनिवास ने इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा तथा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन से अब तक हुई तैयारियों के बारे में रिपोर्ट ली। उन्होंने इस बीच गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में रुकने से लेकर उनके रूट प्लान के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। एडीजीपी डॉ एम रवि किरण ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मौजूद पुलिस अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स का निरीक्षण कर वहां की तैयारियों की जानकारी ली और सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने बताया कि गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है और सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए व्यापक योजना बनाई गई है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, उन्होंने तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रबंध समय रहते पूरे कर लिए जाने चाहिए।