28 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हनुमान मंदिर बुधला संत स्थान, ऋषि नगर के 69वें वार्षिक महोत्सव एवं नव वर्ष विक्रमी सम्वत्सर पर्व के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक सत्संग महामंडलेश्वर संत शिरोमणि बालयोगिनी साध्वी करुणागिरी महाराज, हरिद्वार वाले के सान्निध्य में शुरु हुआ। यह जानकारी देते हुए संस्था के महासचिव टीनू आहुजा ने बताया कि सुन्दरकाण्ड के पाठ से महोत्सव का शुभारंभ किया गया जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर पंडाल वीर बजरंगी के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर सभा के सेवादारों ने पाठ के बाद भजनों की वर्षा की जिनमें मेरी विनय मान लीजिये, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, लहर-लहर लहराये रे झंडा बजरंग बली का व लाल लंगोटा हाथ में सोटा आदि प्रमुख रहे। इसके बाद सत्संग एवं प्रवचनों का कार्यक्रम किया गया। साध्वी करुणागिरी महाराज ने सुन्दरकाण्ड पाठ की महिमा का गुणगान किया। डॉ. सरिता कालरा एवं डॉ. उमेश कालरा, डॉ. डॉली आहुजा एवं डॉ. आर.के. आहुजा, डॉ. मंजु खुराना एवं डॉ. श्याम खुराना, समाजसेवी स्नेहलता थरेजा व रिटायर्ड प्रोफेसर पी.एल. भनाती मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित हुए। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी ओमप्रकाश असीजा, राजकुमार सेतिया, टीनू आहुजा, बलदेव ग्रोवर, अशोक ग्रोवर, जगदीश गांधी, मनोज नागपाल, प्रेम असीजा, सुरेन्द्र बजाज, अधिवक्ता रवि मेहता, बिट्टू तनेजा, पार्थ चोपड़ा, बी.एस. मॉडर्न हाई स्कूल की प्रिंसीपल मंजु गांधी, स्कूल स्टॉफ, वृंदा लेडिज ग्रुप पी.एल.ए. ने साध्वी करुणागिरी का स्वागत किया। मंच संचालन ओमप्रकाश असीजा ने किया।
महासचिव टीनू आहुजा ने बताया कि 29 मार्च को सायं 4 बजे से 7 बजे तक आध्यात्मिक सत्संग एवं भजन संध्या की जाएगी। अनेक भजन गायक भजनों की वर्षा करेंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 30 मार्च को प्रात: 8 बजे हवन, 10 बजे ध्वजारोहण व 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सत्संग होगा। दोपहर 2 बजे भंडारा चलाया जाएगा।