12 Mar 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा के जन स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग मंत्री , रणवीर सिंह गंगवा के गृह जिले के लिए हिसार शहर में जाम से निजात के लिए शहर की बहार सड़कों की पर बने हुए बाई पास सड़कों पर लाइट लगवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गत दिनों समाजसेवी योगराज शर्मा ने पत्र भेजा यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज में दी।समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि हरियाणा के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश से अपनी समस्या का समाधान के प्रयास के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात सुबह दोपहर शाम रात खुद सुनकर समस्या के समाधान करवाने का प्रयास करते है जिसका नतीजा है कि हरियाणा में 2024 विधान सभा के हुए चुनाव में सर्वे में कांग्रेस के बहुमत दिखाने के बाबजूद हरियाणा प्रदेश की जनता ने हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने व दुसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया। हरियाणा प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहने वाले लोकप्रिय एवं यशस्वी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा के लिखे पत्र की प्रतिलिपी भारत के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी , भारत के ऊर्जा शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल , हरियाणा के जन स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग मंत्री रणवीर सिंह गंगवा हरियाणा के यू एल बी मंत्री विपुल गोयल , पूर्व मंत्री व हिसार की विधायक सवित्री जिन्दल , नलवा के विधायक रणधीर पनिहार , हिसार के . आयुक्त ,हिसार के उपायुक्त ,नगर निगम हिसार के आयुक्त को भेजी । समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में लिखा कि हिसार शहर से बाहर बने बाई पास सड़को पर रात को अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाई पास सड़को पर रात को अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी को दूर करने के लिए हिसार के कैंट बाई पास रोड़ से जी जे यू रोड़ से ढढूर सिरसा रोड़ , गांव तलवंडी रोड़ से सिरसा रोड़ से बाई पास मुकलान राजगढ़ रोड़, सातरोड़ से नहर के साथ आधार हॉस्पिटल रोड़ साउथ बाई पास नजदीक 9/11 , राजगढ़ रोड़ नजदीक लघु सचिवालय नाके के साथ साउथ बाई पास बस स्टैण्ड रोड़ से बगला रोड बाई पास सिरसा रोड़ तक पर पुर्ण रुप से सडको पर रात्री में अंधेरे के कारण वाहन चालकों के आने जानें के लिए सडको पर नई लाइटों की लगवाने की पूर्ण रूप से व्यवस्था करवाई जाए । सडको पर अगर कही लगी हुई लाइटों के न जलने की समस्या है तो उसे तुरन्त मौके पर टीक करवाने की मांग की।
https://www.newsnagri.in/2025/03/Section-163-has-been-implemented-around-the-counting-centre.html