बुजुर्गों की श्रद्धा और सेवा का संगम: महाराजा अग्रसेन भवन ट्रस्ट की अनूठी पहल हर सप्ताह 5 वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या दर्शन के लिए नि:शुल्क हवाई यात्रा

 

22 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-महाराजा अग्रसेन भवन ट्रस्ट, हिसार ने बुजुर्गों के सम्मान और धार्मिक आस्था को साकार रूप देने हेतु एक प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की है। ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि हर सप्ताह 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के 5 वरिष्ठ नागरिकों को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन हेतु हवाई मार्ग से निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी। यह योजना न केवल बुजुर्गों की श्रद्धा को संबल देगी, बल्कि समाज की सेवा भावना का भी प्रतीक बनेगी।

धार्मिक आस्था और सामाजिक दायित्व का संगम

अग्रसेन भवन ट्रस्ट के प्रधान श्री अंजनी कुमार खारिया वाला ने बताया कि यह योजना समाज के उन बुजुर्गों के लिए बनाई गई है जो स्वास्थ्य या आर्थिक कारणों से तीर्थयात्रा नहीं कर पाते। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम अपने बुजुर्गों की श्रद्धा और आस्था को पूरा करने में एक माध्यम बनें। ट्रस्ट की यह योजना पूर्णतः नि:शुल्क है और इसमें जाति या समुदाय का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। सभी जातियों के वरिष्ठ नागरिकों को समान अवसर मिलेगा।”

यात्रा की प्रमुख विशेषताएं

प्रत्येक सप्ताह 5 बुजुर्गों को अयोध्या दर्शन के लिए भेजा जाएगा।

यात्रा पूरी तरह से हवाई मार्ग से होगी, आने-जाने दोनों तरफ की टिकटें नि:शुल्क होंगी।

लाभार्थियों की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

यात्रा का शुभारंभ 9 मई से

ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारिया वाला ने जानकारी दी कि यह सेवा 9 मई 2025, शुक्रवार से आरंभ हो रही है। इस दिन महेंद्र गोयल, राज बाला, सुषमा भूटानी और रमेश भूटानी की फ्लाइट टिकट अग्रसेन भवन की ओर से बुक की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 9 मई से पहले की सभी फ्लाइटें फुल हो चुकी हैं, और अब तक कुल 125 बुजुर्ग पंजीकरण करवा चुके हैं।

पंजीकरण कैसे करें?

जो भी वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे महाराजा अग्रसेन भवन, हिसार में संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क नंबर: 90530-55502

पंजीकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।

समाज सेवा की दिशा में अनुकरणीय कदम

श्री अंजनी कुमार खारिया वाला ने कहा कि यह योजना केवल एक सेवा नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और बुजुर्गों के प्रति श्रद्धा की अभिव्यक्ति है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट भविष्य में भी इसी प्रकार की योजनाएं बनाकर समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा करता रहेगा।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस जानकारी को अपने परिवार और आस-पास के वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस लाभदायक योजना का हिस्सा बन सकें।

महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से जुड़े श्रद्धा के पंख

इस योजना का एक और विशेष पक्ष यह है कि यात्राएं महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से संचालित होंगी, और इसके संचालन की जिम्मेदारी महाराजा अग्रसेन भवन द्वारा उठाई गई है। यह संयोजन न केवल बुजुर्गों की आस्था को गति देगा, बल्कि महाराजा अग्रसेन के नाम को सामाजिक सेवा से जोड़ते हुए एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा।

अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण

महाराजा अग्रसेन भवन ट्रस्ट द्वारा अयोध्या यात्रा योजना बुजुर्गों की श्रद्धा, भक्ति और सेवा के अद्भुत समन्वय का प्रतीक बन रही है। यह पहल न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने का श्रेष्ठ उदाहरण है, बल्कि अन्य संस्थाओं को भी इस दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देती है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad