22 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लगभग तीन साल पहले मंजूर हुए नए डिवीजन और सब-डिवीजन के तुरंत क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बिजली से संबंधित समस्याओं को सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि यह संज्ञान में आया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के तहत बरवाला डिवीजन तथा बाडो पट्टी, अग्रोहा, खेड़ी चौपटा सब डिविजन के रूप में स्वीकृति के लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी उपरोक्त डिवीजन और सब-डिवीजन ने काम करना शुरू नहीं किया है। इसी प्रकार से हिसार कैंट डिवीजन तथा सातरोड, गंगवा, उमरा व सिसाय सब-डिवीजन भी स्वीकृत हो चुके हैं। यदि ये सभी नए डिविजन व सब-डिविजन काम करना शुरू कर देंगे, तो डीएचबीवीएनएल के संबंध में लोगों की अधिकांश शिकायतें काफी हद तक कम/निवारित हो जाएंगी। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा डीएचबीवीएनएल के अधिकारियों को व्यापक जनहित के मद्देनजर बिना किसी देरी के जिला हिसार में स्वीकृत हुए डिवीजनों/सब-डिवीजनों के कामकाज को सुनिश्चित करने की दिशा में जल्द से जल्द आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।