16 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन, हरियाणा के वाइस चेयरमैन डॉ. तेजवीर चाहर व प्रेस प्रवक्ता डॉ. सतीश सिंहमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की व इलेक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और इलेक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आपकी चिकित्सा पद्धति विचाराधीन है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन की टीम को अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि निरंतर कार्य करते रहें, सरकार उनके साथ है। इस मुलाकात के मौके पर नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी उनके साथ थे।