01 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-प्रभुवाला के चौधरी दलबीर सिंह स्टेडियम में पीएफसी फुटबॉल क्लब द्वारा तीन दिवसीय द्वितीय डे-नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच उचाना व प्रभुवाला की टीम के बीच खेला गया, रात 12:00 बजे तक चले इस मैच में 1- 0 से विजय हासिल की। इस रोचक मुकाबले में उचाना की टीम विजेता रही और प्रभुवाला की टीम उपविजेता बनी। पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उचाना की टीम को ट्रॉफी व 71 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। द्वितीय स्थान पर रही प्रभुवाला की टीम को ट्रॉफी व 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान उन्होंने मोटा उचाना को मेन ऑफ द टूर्नामेंट व संगम बेदी को बेस्ट डिफेंडर की उपाधि से अलंकृत किया। इस अवसर पर एडवोकेट खोवाल ने युवाओं को आह्वान किया कि वे नशे को छोडक़र खेलों को अपनाएं। इससे स्वास्थ्य बढिय़ा रहेगा और गांव व प्रदेश भी उन्नति करेगा।
पुरस्कार वितरण समारोह में अमित कुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, दरबारा सिंह नंबरदार, आईना वर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, कुलदीप इंस्पेक्टर, हिमांशु आर्य खोवाल एडवोकेट, डिंपल शर्मा, सब इंस्पेक्टर सीआरपीएफ संयम खोवाल ने भी शिरकत की। आयोजक मंडल के सदस्य पीएफसी प्रधान सन्नी सरदार, ज्ञानचंद शर्मा पूर्व सरपंच, प्रेम सिंह एकलव्य, सुभाष जांगड़ा, सरदार चनवीर सिंह, विशाल बेदी, रोहित, राजेंद्र, सन्नी काठपाल, रोहतास, अंकुश व संदीप ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने सभी खिलाडिय़ों से मुलाकात करके उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने खिलाडिय़ों व ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गांव में आकर बहुत खुशी मिलती है। यहां आकर मुझे अपना बचपन याद आता है। इन्हीं गलियों व खेल के मैदाने में खेले, पढ़े व बढ़े। उन्होंने कहा कि इस गांव में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने जन्म लिया है । पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा मौजूदा वक्त में इसका सशक्त उदाहरण है। वे हमेशा प्रभुवाला गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहती हैं। कुमारी सैलजा ने गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपए की ग्रांट भी दी है।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि धीरे-धीरे पूरा हरियाणा नशे की चपेट में आता जा रहा है। प्रभुवाला भी नशे के प्रभाव से अछूता नहीं है। कुमारी सैलजा इस गांव को नशा मुक्त करवाने के प्रयत्नशील हैं। खोवाल ने कहा कि हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हम गांव को नशा मुक्त बनाएं ताकि गांव के युवा सही दिशा में आगे बढ़ सकें।