17 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन हिसार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त जीवन-सुरक्षित भविष्य विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से नर्सिंग छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वॉलिंटियर एवं सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने नेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग की छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े होने के कारण नर्सिंग छात्राओं की विभिन्न प्रकार की दवाओं तक सीधी पहुंच होती है। उन्होंने नशे से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि हमें समय रहते सतर्कता बरतनी चाहिए नहीं तो यह लत न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और व्यावसायिक जीवन को भी गहरा नुकसान पहुंचा सकती है। इस दौरान नशीली दवाओं और इंजेक्शनों के दुरुपयोग से शरीर में होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ, नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने की शपथ भी दिलाई गई।
जिला सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिला एवं बाल अपराध रोकथाम और सहायता के लिए हरियाणा हेल्थ रिसोर्स सेंटर स्थापित किया गया है, जहाँ हिंसा से पीडि़त महिला एवं बच्चों की काउंसलिंग, मेडिकल, पुलिस, कानूनी सभी सहायता पूर्ण रूप से नि:शुल्क प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है, तो वह नागरिक अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।