हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी जा सकती है सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के तहत मिजोरम टीम ने हरियाणा के आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

 

17 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-पोषण अभियान के अंतर्गत सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान की समीक्षा हेतु मिजोरम राज्य से आई चार सदस्यीय विशेष टीम ने हरियाणा के हिसार जिले का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केन्द्रों की जमीनी हकीकत को समझना, बच्चों के पोषण स्तर की निगरानी और पोषण ट्रैकर ऐप के उपयोग की समीक्षा करना था। मिजोरम की इस टीम में महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्किल अधिकारी ललथनसांगा सैलो, अकाउंटेंट वनलालछनछुआही, पोषण 2.0 से त्लांगथियांघलीमी ख्वलह्रिंग और राज्य ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग से बेंजामिन वानलालरूआटा शालिम शामिल रहे। इस टीम ने जिले के गांव सिसाय कालीरावण, बीड़ हिसार तथा बालक का दौरा किया।

दौरे के दौरान टीम ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की लंबाई और वजन का माप लेकर उसे पोषण ट्रैकर ऐप पर अपडेट किया। गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं से राशन वितरण, पोषण सेवाएं और स्थानीय समस्याओं को लेकर सीधी बातचीत भी की। टीम ने सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन प्रोग्राम, ग्रोथ मॉनिटरिंग और केन्द्रों की बुनियादी सुविधाओं की गहराई से जांच की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी मानक उचित रूप से पालन किए जा रहे हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रों में की गई बाला पेंटिंग, साफ-सफाई और रखरखाव की प्रशंसा की, जो बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक और पोषण वातावरण बनाने में मददगार साबित हो रही है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने कहा कि यह दौरा न केवल राज्यों के बीच सहयोग और सीखने का एक बेहतरीन उदाहरण रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे पोषण अभियान के अंतर्गत जमीनी स्तर पर की जा रही पहल बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सार्थक साबित हो रही है।

इस मौके पर जिले की महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता दलाल, सुशीला, सरिता, सुमन, जिला समन्वयक जिनेश, सुपरवाईजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

https://www.newsnagri.in/2025/04/Haryana-Congress-Legal-Department-held-a-meeting-and-expressed-anger-against-the-malicious-action-taken-against-Sonia-Gandhi-and-Rahul-Gandhi.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad