सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने बैठक करके जताया रोष

 

17 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी, इंडियन ओवरसिज कांग्रेस के अध्यक्ष सेम पित्रोदा व सुमन दुबे के खिलाफ ईडी की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने रोष जताया है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों व अन्य अधिवक्ताओं ने हिसार के कोर्ट कॉम्पलेक्स में बैठक करके ईडी की कार्रवाई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करके भाजपा की तानाशाही बंद करने का आह्वान किया।

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के जिलाध्यक्ष रतन सिंह पानू की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, एडवोकेट पवन तुंदवाल, एडवोकेट श्वेता शर्मा,बजरंग इंदल, एडवोकेट ओमप्रकाश धरतवाल, सी. आर. वर्मा, सत्यवान जांगड़ा, विपिन लाडूना, विवेक भार्गव, गौरव टूटेजा, शबनम, मीना तीजारिया, हिमांशु आर्य खोवाल, आशा बहलान, विपिन सलेमगढ़ सहित काफी संख्या में एडवोकेट मौजूद रहे।      

इस दौरान हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भाजपा बदले की भावना से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई व चार्जशीट दाखिल करना लोकतंत्र का गला घोंटने के समान है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए ओच्छी राजनीति पर उतर आई है। वैसे तो भाजपा कई वर्षों से उद्योगपतियों व अन्य प्रभावशाली लोगों पर सरकारी एजेंसियों से दबाव बनाकर पार्टी के लिए फंड जुटा रही है लेकिन अब कांग्रेस नेताओं के खिलाफ द्वेष की राजनीति करके उसने अपनी निम्न मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो नेशनल हेराल्ड के बहाने मोदी सरकार कांग्रेस पर राजनीतिक प्रहार कर रही है।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कार्रवाई का कड़ा विरोध करती है और पूरे प्रदेश व देश में धरने, प्रदर्शन व अनशन करके विरोध जताया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल सोनिया गांधी व राहुल गांधी के हकों के लिए नहीं है बल्कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। भाजपा ने छल, प्रपंच व झूठ की राजनीति करते हुए तानाशाही शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का देश में बढ़ता प्रभाव देखकर भाजपा बौखला गई है। इसलिए उनकी आवाज दबाने के लिए इस तरह के षडयंत्र रचे जा रहे हैं। खोवाल ने कहा कि भाजपा चाहे कितनी चाल चल ले, कितने ही अत्याचार कर ले लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, शोषित, वंचित व पिछड़े वर्ग सहित हर वर्ग की लड़ाई लड़ती रहेगी।

https://www.newsnagri.in/2025/04/Block-councilor-Pradeep-Bainiwal-submitted-a-memorandum-to-the-Deputy-Commissioner-regarding-the-use-of-substandard-construction-material-in-Dobhi-village-and-demanded-an-investigation-and-legal-action-against-the-Sarpanch-and-the-contractor.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad