17 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-गांव डोभी निवासी, ब्लॉक पार्षद वार्ड नम्बर 6 व किसान नेता प्रदीप बैनीवाल ने आज जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर गांव डोभी की पंचायत द्वारा ढाणियों के पक्के करवाये जा रहे रास्ते के निर्माण में घटिया ईंटें व निर्माण सामग्री लगाये जाने की शिकायत करते हुए सरपंच व ठेकेदार के खिलाफ जांच करवाकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि वो गांव डोभी पंचायत समिति का ब्लॉक नम्बर -2 से सदस्य व वार्ड नम्बर 6 से चयनित सदस्य है। गांव का सरपंच आजाद सिंह, ठेकेदार दीपांशु से ढाणियों के रास्तों का निर्माण पंचायत के रुपयों से करवा रहा है। इस निर्माण कार्य में सांठगांठ करते हुए घटिया स्तर की ईंटें व निम्न स्तर की सामग्री लगाई जा रही है। प्रदीप बैनीवाल ने कहा कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का विरोध किया तो सरपंच ने कहा कि गांव का सरपंच हूं और मेरी ऊपर तक राजनीतिक पहुंच है।
अपनी मर्जी से काम करवाऊंगा। निर्माण कार्य में एक नम्बर की ईंट दिखाकर तीन नम्बर की ईंट लगाई जा रही है। गांव के लोगों ने भी सरपंच को समझाया किंतु सरपंच अपनी जिद्द पर अड़ा हुआ है। प्रदीप बैनीवाल ने उपायुक्त से मांग की है कि निर्माण कार्य की जांच करवाकर दोनों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाये। उन्होंने इस मामले की शिकायत उपायुक्त के अलावा मुख्यमंत्री, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री से भी की है।