ब्लॉक पार्षद प्रदीप बैनीवाल ने गांव डोभी वासियों के साथ पंचायत मंत्री व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री लगाने पर सरपंच व ठेकेदार के विरुद्ध जांच करवाने व कानूनी कार्रवाई करने की मांग

 

22 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-गांव डोभी निवासी, ब्लॉक पार्षद वार्ड नम्बर 6 व किसान नेता प्रदीप बैनीवाल ने पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार व एसडीएम ज्योति मितल को ज्ञापन सौंपकर गांव डोभी की पंचायत द्वारा ढाणियों के पक्के करवाये जा रहे रास्ते व अन्य कार्यों के निर्माण में घटिया ईंटें व निर्माण सामग्री लगाये जाने की शिकायत करते हुए सरपंच व ठेकेदार के खिलाफ जांच करवाकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पंचायत मंत्री लघु सचिवालय में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भाग लेने आये हुए थे। प्रदीप बैनीवाल ने ज्ञापन के साथ घटिया सामग्री लगाये जाने के प्रमाण भी दिये हैं। ज्ञापन में कहा है कि वो गांव डोभी पंचायत समिति का ब्लॉक नम्बर -2 से सदस्य व वार्ड नम्बर 6 से चयनित सदस्य है। गांव का सरपंच आजाद सिंह, ठेकेदार दीपांशु से ढाणियों के रास्तों का निर्माण पंचायत के रुपयों से करवा रहा है। इस निर्माण कार्य में सांठगांठ करते हुए घटिया स्तर की ईंटें व निम्न स्तर की सामग्री लगाई जा रही है। प्रदीप बैनीवाल ने कहा कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का विरोध किया तो सरपंच ने कहा कि गांव का सरपंच हूं और मेरी ऊपर तक राजनीतिक पहुंच है। अपनी मर्जी से काम करवाऊंगा। निर्माण कार्य में एक नम्बर की ईंट दिखाकर तीन नम्बर की ईंट लगाई जा रही है। गांव के लोगों ने भी सरपंच को समझाया किंतु सरपंच अपनी जिद्द पर अड़ा हुआ है।

प्रदीप बैनीवाल ने कहा कि इतना ही नहीं गांव में बने पशु चिकित्सालय के शेड के नीचे फर्श में घटिया सामग्री लगाई गई। शमशान भूमि की चारदिवारी के साथ लगती फिरनी में घटिया ईंटें, फिरनी की खत्तियों के रास्ते में घटिया माल लगाया गया। अनेकों रास्ते जो बनाए गये हैं, वे भी घटिया सामग्री लगाकर बनाये गये हैं। निर्माण में लगाई गई सामग्री के सभी तरह के प्रमाण मौजूद हैं। उन्होंने पंचायत मंत्री से मांग की है कि निर्माण कार्य की तुरंत जांच करवाकर दोनों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाये। चार दिन पूर्व भी प्रदीप बैनीवाल ने इस मामले की शिकायत उपायुक्त को देने के अलावा मुख्यमंत्री, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री को भी भेजी थी। ज्ञापन देने वालों में उनके साथ गांव के राजकुमार, प्रवीन कुमार, रोहतास, मंगत, बलबीर सिंह भाकर, बलवान, भूपसिंह, अनिल कुमार, ईश्वर, कर्मबीर, राजेश, मानसिंह, सूरत सिंह, कौर सिंह सहारण, प्रताप भाट, छांगाराम भाट, पवन भाट, रणजीत भाट, सरदारा सिंह सहित दर्जनों अन्य लोग भी शामिल रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/04/Irrigation-department-contractors-staged-a-sit-in-protest-over-pending-payments-warned-to-stop-work-from-26-if-payment-is-not-made-by-25.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad