इलेक्ट्रिक स्कूटी/मोटरसाइकिल की दुर्घटनाओं के मद्देनजर उपायुक्त अनीश यादव ने संबंधित विभागों को नीतिगत व्यवस्था के निर्देश दिए जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के दिए निर्देश

 

22 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने सभी एसडीएम कार्यालय व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिना रजिस्ट्रेशन की इलेक्ट्रिक स्कूटी/मोटरसाइकिल के पंजीकरण/नियामक व्यवस्था की दिशा में कोई नीतिगत निर्णय लें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में जाने वाले कम उम्र के बच्चे इलेक्ट्रिक स्कूटी/मोटरसाइकिल का अधिक प्रयोग करते हैं। यह भी धारणा है कि ऐसे वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या हेलमेट की आवश्यकता नहीं होती। पिछले कुछ महिनों के आंकड़ों का विश£ेषण करें तो यह बात निकल कर सामने आई है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी/मोटरसाइकिल के काफी संख्या में एक्सीडेंट हो रहें हैं और इनमें जान भी जा रही है।

मंगलवार को जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम, आरटीए, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभाग इस प्रकार की व्यवस्था को सुनिश्चित करें, जिससे की सुरक्षा मापदडों के साथ कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें।

उपायुक्त अनीश यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अवैध कटों को शीघ्र बंद किया जाए, स्पीड ब्रेकर और कैट आई लाइट को तुरंत लगाया जाए। उन्होंने सडक़ पर गड्ढों, टूटी ग्रिल्स और रोशनी की अनुपलब्धता को लेकर भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे सडक़ सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों को निर्धारित समय-सीमा में निपटाएं और यदि आवश्यक हो तो संबंधित एसडीएम व पुलिस की मदद लें। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाएं किसी भी परिवार की पीड़ा से जुड़ी होती हैं और यह समाज के लिए चेतावनी होती है। ऐसे में हमें संवेदनशील होकर ठोस कार्य योजना पर अमल करना होगा, ताकि सडक़ दुर्घटना में लोगों की जान बचाई जा सके।

उपायुक्त अनीश यादव ने एनएचएआई के अधिकारियों को सुरेवाला चौक पर हाई मास्ट लाइट लगाने, अवैध कटों को तत्काल बंद करने, सडक़ मार्किंग और हैजर्ड मार्कर लगाने के आदेश दिए। उन्होंने सडक़ मार्गों की मरम्मत, ब्लिंकर्स और स्ट्रीट लाइट्स की शीघ्र व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त अनीश यादव ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उल्लंघन, ओवरस्पीडिंग और गलत पार्किंग के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें पुलिस, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, वन विभाग, आरटीए, और अन्य विभागों की समन्वित भूमिका आवश्यक है।

बैठक में हिसार एसडीएम  ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, नारनौंद एसडीएम मोहित मेहराणा, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, आरटीए संजय बिश्नोई, सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत, डॉ गरिमा दहिया, डीएफओ रोहताश बिरथल, एक्सईएन जतिन खुराना, एक्सईएन बलकार रेड्डू, डीआईओ दीपक भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/04/Block-councilor-Pradeep-Bainiwal-along-with-the-residents-of-Dobhi-village-submitted-a-memorandum-to-the-Panchayat-Minister-and-SDM-demanding-an-inquiry-and-legal-action-against-the-Sarpanch-and-the-contractor-for-using-substandard-material-in-the-construction-work.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad