जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित, अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता व तत्परता से कार्य करने की हिदायत

 

17 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के जिला सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता दिशा कमेटी के चेयरमैन एवं हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयप्रकाश ने की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा, नगर निगम आयुक्त नीरज कुमार तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह उपस्थित रहे। बैठक में रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग, टेलीकॉम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट, राष्टï्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम, सुग्मय भारत अभियान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्टï्रीय किसान विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियिम, काडा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, बाल विकास योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, सांसद निधि, आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि जिला में आयुष्मान तथा चिरायु योजना के तहत पात्र परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित करवाए जा रहे हैं।

बैठक में राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया कि ओम इंस्टी्टूट से तलवंडी राणा तक के मार्ग के दोनों ओर रास्ते तथा आवागमन को बेहतर बनाने की दिशा में सर्विस रोड बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है। इसी प्रकार से आजाद नगर में अर्बन हेल्थ सेंटर बनाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द जगह चिन्हित करते की हिदायत दी। बैठक में नलवा के विधायक रणधीर पनिहार के प्रतिनिधि के तौर पर भूपेंद्र पनिहार ने हिसार से गांव पनिहार तक के राजमार्ग पर सडक़ खराब होने का विषय रखा, जिस पर राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने जल्द सडक़ को ठीक करने की बात कही।

बैठक में जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, बरवाला के एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/04/MLA-Chandraprakash-took-part-in-the-protest-organized-against-the-ED-action.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad