जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक आयोजित, 15 में से 12 परिवादों का मौके पर हुआ समाधान

 

22 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने 15 में से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष 3 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखते हुए उन्होंने समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की दिशा में शेष शिकायतों का समाधान भी समयबद्धता के साथ करवाने के लिए कहा।

जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक के पहले मामले में शिकायतकर्ता अर्बन एस्टेट-2 निवासी ज्ञान चन्द गोयल ने मिर्जापुर रोड के पास एक अवैध कालोनी के मामले में सोसाईटी के विरूद्घ नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की बात रखी, जिस पर निर्देश दिए गए कि इस मामले में प्रदेश से बाहर रह रहे प्रभावित लोगों से डाक या वीसी के माध्यम से शिकायत लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जावे। कैमरी निवासी करतार सिंह पुत्र भालसिंह द्वारा जमीन खरीद के मामले में धोखाधड़ी व जालसाजी करने संबंधी शिकायत पर की जांच पुलिस अधीक्षक द्वारा करवाए जाने के निर्देश दिए गए। एक अन्य शिकायत में शिवदत्त, सुशील कुमार, रमेश कुमार, कृष्ण आदि ने अरेना गोल्ड सुक कनॉट प्लेस प्रोजक्ट में बिल्डर्स के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी शिकायत पर कैबिनेट मंत्री ने अतिरिक्त उपायुक्त, सीनियर टाउन प्लानर, डीएसपी तथा ग्रीवेंस कमेटी के दो सदस्यों की कमेटी गठित करते हुए मामले की जांच करने उपरांत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार से रामसिंह कालोनी निवासी राजू, सोनू, दर्शना, सुमित आदि ने पीने के पानी की  समस्या का मुद्दा उठाया, जिसपर विभाग को एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने की हिदायत दी गई। गांव मताना जिला फतेहाबाद निवासी पवन कुमार द्वारा ढंढूर फ्लाईओवर के पास हुए एक्सीडेंट के मामले में उचित कार्यवाही न होने संबंधी एक शिकायत पर पुलिस विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा चालान भी प्रस्तुत कर दिया गया है। फतेहचंद आर्य कालोनी हिसार निवासी कृष्णा देवी ने घर पर सोलर पैनल लगवाने पर अग्रवाल ट्रैडर द्वारा अधिक राशि वसूलने की शिकायत बैठक में रखी गई जिस पर कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि वेंडर को शिकायतकर्ता से वसूली गई 1 लाख 7 हजार रुपये की राशि वापस दिलाई जावे। विभाग द्वारा यह भी अवगत करवाया गया कि नियमों की अवहेलना के मामले में वेंडर को ब्लैकलिस्ट करने के लिए भी लिख दिया गया है। इसी प्रकार हवलदार अशोक कुमार निवासी मकान नंबर 23/12 वसंत एनक्लेव जेसी नगर बैंगलोर द्वारा नहरी विभाग की जमीन पर बने मकान और अवैध कब्जा हटवाने संबंधी शिकायत पर निर्देश दिए गए कि 26 अप्रैल तक इस जगह से कब्जा हटवा दिया जावे। गांव बालसमंद निवासी सतीश कुमार ने खाल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायत रखी। इस मामले में उपायुक्त को  जांच करवाए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री ने आमजन द्वारा रखी गई कई अन्य शिकायतों की भी सुनवाई की गई। उन्होंने बालसमंद जोहड़ की निशानदेही करवाकर आगामी कार्यवाही करने, आदमपुर में सीवरेज लाइन बिछाए जाने के साथ-साथ सडक़ें दूरूस्त करने तथा स्कोलर कॉलोनी में प्रशासक लगाए जाने संबंधी विषय पर न्याय संगत कार्यवाही करने के लिए कहा गया। इसी प्रकार से विद्युत नगर में एक कैफे के संचालन के गलत तौर तरीकों संबंधी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक को मामले में सख्त कार्रवाई करने और मौके पर पीसीआर तैनात करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर हांसी के विधायक विनोद भयाना, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, उपायुक्त अनीश यादव, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, महापौर प्रवीण पोपली, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, भाजपा प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला  एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद के एसडीएम मोहित महराणा, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह, नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, एचएसवीपी ईओ आंचल भास्कर, जीएम रोडवेज डॉ मंगल सेन, डीएमसी वीरेंद्र सहारण, रणधीर सिंह धीरू, रामफल बूरा, प्रवीण जैन, धर्मबीर रतेरिया, नरेश नैन, अजय खन्ना, कृष्ण बिश्नोई, मुनीष ऐलवादी, सुनिता रेड्डू, अरुण दत्त शर्मा, दलबीर धीरणवास, विक्रम कासनिया, भूप सिंह रोहिल्ला, पवन खारिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad