01 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-श्रीकृष्ण प्रणामी स्कूल, डाबड़ा के प्रांगण में सनातन वैदिक परम्परानुसार हवन-यज्ञ करके पाठशाला के नये सत्र का शुभारंभ किया गया। स्वामी राजदास महाराज की अध्यक्षता में हुए हवन में स्कूल की प्रिंसिपल राजेश देवंदा, देवेंद्र देवंदा, निखिल डांगी, समस्त स्कूल स्टाफ व छात्रों ने आहुति देकर विश्व कल्याण व बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु मंगल कामना की। स्वामी राजदास महाराज ने नये सत्र में स्कूल को नई ऊंचाईयों को छूने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।