बनभौरी माता मंदिर में नवरात्र के पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने की पूजा अर्चना

 

02 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-नवरात्र के शुभ अवसर पर मंगलवार को हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बनभौरी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व चेयरमैन श्री सतबीर सिंह वर्मा भी उपस्थित रहे। दोनों ही विशिष्ट अतिथियों ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर माता रानी के चरणों में शीश नवाया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवरात्र का पर्व शक्ति, साधना और समर्पण का प्रतीक है। यह पर्व हमें आत्मसंयम और सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे आपसी प्रेम और सद्भाव को बनाए रखें और समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने में योगदान दें।


माता रानी की पूजा अर्चना के पश्चात कैबिनेट मंत्री ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के मील गेट, अंबेडकर नगर और रामनगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।

जनता से संवाद के दौरान कैबिनेट मंत्री गंगवा ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उनकी हर संभव सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की शिकायतों का समयबद्ध निवारण सुनिश्चित करें। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है और सभी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, रामकेश बसंल, कृष्ण सोनी, सुंदर बंसल, पूर्व पार्षद विनोद बंसल, मोनू सिदूंजा और सुरेंद्र कौशिक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad