02 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-लायंस क्लब हिसार - ए -फिरोजा के तत्वाधान में बाई पास स्थित कपिला गौशाला में हरा चारा व गुड़ की सेवा की गई। लायंस क्लब हिसार-ए -फिरोजा के सचिव पवन सरदाना ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन अशोक मेहता ने अपनी माता स्व. कृष्णा देवी की पुण्यतिथि पर गौ सेवा के साथ-साथ गौशाला में तूड़ी के लिए अपनी ओर से तथा अन्य क्लब सदस्यों ने भी नकद राशि प्रदान की। क्लब के सभी सदस्यों ने गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर गायों की सेवा की । इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन प्रवीन नारंग, क्लब के सचिव पवन सरदाना, कोषाध्यक्ष सुरेश कथूरिया, मुकेश बजाज एडवोकेट, सुरेन्द्र बजाज, रविन्द्र सचदेवा, एच.आर. नारंग, महेश नारंग, अशोक नागपाल, हरीश छाबड़ा, अश्वनी नारंग, राकेश ठकराल, डॉ. मुनीश जुनेजा, धर्मेन्द्र मलिक, अनिल खट्टर, मुनीश देव, राजेंद्र मेहता, महेश चौधरी, नवल मेहता, हरीश बजाज, सीमा मेहता, मनु बजाज सरोज छाबड़ा, शैली सचदेवा, आशिमा नारंग, पूनम चौधरी, रचना जुनेजा, चेष्टा मेहता, उषा मेहता, ईना मेहता आदि उपस्थित रहे।