साइक्लोथॉन में युवाओं की प्रतिभागिता के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा ने शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों की ली बैठक

 

03 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के तहत 5 अप्रैल से हिसार से साइक्लोथॉन यात्रा का शुभारंभ होगा। यह यात्रा हिसार से शुरू होकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराएगी।

इसी संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा ने बुधवार को जिला सभागार में स्कूलों और कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में यह यात्रा बेहद अहम है। इसलिए इस यात्रा में युवाओं की प्रतिभागिता पर फोकस किया जा रहा है।

साइक्लोथॉन में आठवीं कक्षा से नीचे के विद्यार्थियों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन की तरफ से सभी प्रतिभागियों के लिए सुरक्षात्मक उपाय अनिवार्य होंगे। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

एडीसी ने प्राचार्यों से अपील की कि वे विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में हरियाणा उदय पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करें। पंजीकरण के लिए लिंक (https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon ) उपलब्ध है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है। युवाओं को नशे की बुरी लत से बचाने और उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

साइक्लोथॉन यात्रा के जिला नोडल अधिकारी एवं हांसी एसडीएम राजेश खोथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मुहिम से जिले की ग्राम पंचायतों, कॉलेजों, स्कूलों, एनजीओ, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्रों आदि को जोड़ा जाए। इस पहल में स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाडिय़ों, और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह, सुरेश, लक्ष्मण श्योराण, कुलदीप नैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/04/Members-of-Lions-Club-Hisar-e-Firoza-served-in-the-cowshed-and-also-donated-money.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad