हिसार मिलिट्री स्टेशन में मिलिट्री-सिविल लाइजन कांफ्रेंस आयोजित

 

03 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-हिसार मिलिट्री स्टेशन में बुधवार को मिलिट्री सिविल लाइजन कांफ्रेंस  (सैन्य नागरिक प्रशासन संपर्क सम्मेलन) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉट ऑन टारगेट डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल अमित तलवार, मंडलायुक्त ए.श्रीनिवास, हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ एम रवि किरण, उपायुक्त अनीश यादव, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और भारतीय सेना के प्रतिनिधियों सहित हरियाणा के छह अन्य जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन सप्त शक्ति कमान के डॉट ऑन टारगेट डिवीजन द्वारा किया गया।

यह जानकारी देते हुए डॉट ऑन टारगेट डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल अमित तलवार ने बताया कि सम्मेलन आयोजित करने का उद्देश्य प्रमुख सुरक्षा एवं प्रशासनिक चुनौतियों से निपटने में सैन्य एवं नागरिक अधिकारियों के बीच सहयोग को मजबूत करना था। सम्मेलन में सैन्य और नागरिक संस्थानों के बीच प्रभावी समन्वय को बढ़ावा देने, परस्पर समझ विकसित करने और सहयोगात्मक एकता बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।

जीओसी मेजर जनरल अमित तलवार ने डॉट ऑन टारगेट  डिवीजन ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सैन्य-नागरिक संलयन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शांति और संघर्ष दोनों समय में एक राष्ट्र के लिए अपनी व्यापक राष्ट्रीय शक्ति को प्रभावी ढंग से पेश करने के लिए सैन्य और नागरिक संसाधनों का संलयन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संरचनात्मक एकीकरण से आगे बढक़र आज के समय में सैन्य और नागरिक क्षेत्रों के बीच रणनीतिक सोच का गहन संरेखण महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में आपदा प्रबंधन, बुनियादी ढांचे के विकास, आपात स्थितियों में सहायता और संकट के समय रणनीतिक समन्वय सहित विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य फोकस सैन्य और नागरिक प्रशासनिक  एजेंसियों के बीच संचार और तालमेल को बढ़ाना था, ताकि संकट के दौरान एकीकृत प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा  सके । हिसार में आयोजित यह सम्मेलन सैन्य और नागरिक संस्थानों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ाने के निरंतर प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुआ।

https://www.newsnagri.in/2025/04/Additional-Deputy-Commissioner-C-Jayashradha-held-a-meeting-with-representatives-of-educational-institutions-for-the-participation-of-youth-in-cyclothon.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad