प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के नाम पर प्रदेश की करोड़ों जनता को बरगलाने का काम किया : राजेन्द्र सोरखी

 

14 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोरखी ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री के हिसार आगमन पर अंतर्राष्ट्रीय हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के नाम पर प्रदेश की करोड़ों जनता को बरगलाया गया। एयरपोर्ट का नाम अंतर्राष्ट्रीय रखा गया किंतु पहली फ्लाइट अयोध्या के लिये भेजी। इससे साबित होता है कि अगर ये एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय होता तो यहां से दूसरे देशों के लिये फ्लाइट भेजी जाती। अभी तो केवल दिल्ली, चंडीगढ़ या जयपुर जाने की ही बातें की जा रहीे हैं। आप के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि 80 प्रतिशत जनता के पास आज पीने का पानी उपलब्ध है, सरासर झूठ है। देश में आज भी अनेक राज्य व जिले ऐसे हैं जहां पानी की एक बूंद भी नहीं मिलती। गर्मियों में ये संकट और भी बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में घूम सकेगा। इस पर आप नेता राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि सरकार की अपनी कोई एयरलाईंस नहीं है। जो थी वो बेच दी। एयरलाईंस का सारा काम निजी हाथों में सौंप रखा है। देश में महंगाई इस कद्र बढ़ी हुई है कि हवाई चप्पल पहनने वाले के सामने हवाई यात्रा तो दूर, उसके लिये दो टाईम की रोटी खाना व घर चलाना तक मुश्किल हो गया है।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोरखी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के लच्छेदार भाषण से किसी का पेट नहीं भरेगा। रटी-रटाई बातें हर जगह कहने से सच्चाई छिप नहीं सकती। हवाई जहाज की तरह हवाई बातें करने से जीवन-यापन नहीं हो सकता। धरातल पर जो सच्चाई है, वो किसी से छिपी नहीं है। प्रधानमंत्री में अपने भाषण में आंकड़ों की राजनीति करते हुए केवल कांग्रेस को ही अपना निशाना बनाये रखा। आज के आयोजन में जनता के खून पसीने की कमाई का करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिया गया है जबकि किसनों की फसलें मंडियों में खुले में ख़राब हो रही हैं 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad