बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री करेंगे हिसार से विमान सेवाओं का शुभारंभ : मुख्यमंत्री

 

05 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को हिसार में कैमरी रोड पर स्थित जलघर का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने वहां पर जलापूर्ति के संबंध में अधिकारियों से जवाब तलब किया। मुख्यमंत्री ने जलघर के टैंक की साफ सफाई का भी मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को जलघर के टैंक और पूरे परिसर में स्वच्छता पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जलघर के ट्रीटमेंट प्लांट को भी देखा। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों के घरों तक स्वच्छ पानी पहुंचे।

इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने अवगत करवाया कि कैमरी रोड स्थित जलघर में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट काफी पुराना हो चुका था, जो 9 एमएलडी का था। अब उसके स्थान पर यहां 15 एमएलडी का प्लांट स्थापित किया गया है, जिसका फिलहाल ट्रायल रन चल रहा है। उन्होंने बताया कि शहर की लगभग 20 से 25 प्रतिशत आबादी को इस जलघर से जलापूर्ति की जाती है।औचक निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा के आवास पर भी गए और वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से स्थानीय विषयों पर चर्चा की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, हिसार विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, नलवा विधायक श्री रणधीर पनिहार, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, अशोक मित्तल, रणधीर सिंह धीरू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad