25 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-अग्रणी शिक्षण संस्थान डी.ए.वी. स्कूल, कैमरी रोड़ हिसार के प्रांगण में 29 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर एक तक आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में एन.पी. मिगलानी व विशिष्ट अतिथि मैडम सुनीता बहल उपस्थित होंगे। इस संबंध में स्कूल द्वारा अपने स्थायी जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज स्कूल में रक्तदान जागरुकता विषय पर विद्यार्थियों को जागरुक किया गया। रक्तदान से जुड़ी अग्रणी संस्था दायित्व फाऊंडेशन के संस्थापक निहाल सिंह सैनी एवं वर्तमान प्रधान महिन्द्र सिंह पायल ने रक्त इतिहास के महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को रक्तदान के महत्व से अवगत करवाया। इसी के साथ-साथ उन्होंने समाज में फैली भ्रामक भ्रांतियों का निराकरण के साथ रक्त की दिनों दिन बढ़ती मांग एवं पूर्ति पर भी प्रकाश डाला।
स्कूल की प्रधानाचार्या गीता मल्होत्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु विद्यार्थियों को जागरूक किया।
