24 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भारत सरकार के वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग द्वारा अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए शुरू किए गए आपकी पूंजी-आपका अधिकार विशेष जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में शुक्रवार को लघु सचिवालय के जिला सभागार में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगराधीश हरिराम द्वारा की गई, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल कार्यालय से पंजाब नेशनल बैंक के उपमहाप्रबंधक नरेश कुमार गर्ग उपस्थित रहे।
उपमहाप्रबंधक नरेश कुमार गर्ग ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में पड़ी अदावा राशि के संबंध में खाताधारकों को जागरूक करना एवं उन्हें अपनी राशि प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने या अपने परिजनों के निष्क्रिय या अनक्लेम्ड खातों की जानकारी लेकर उचित प्रक्रिया के माध्यम से अपनी राशि का दावा करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि भारत सरकार के इस जनहितकारी अभियान को सफल बनाया जा सके। एलडीएम विनोद कुमार सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अभियान की पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक 100 से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है और 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सफलतापूर्वक दावा भी किया जा चुका है। इस दौरान बैंकों एवं बीमा कंपनियों द्वारा प्रतिभागियों को अदावा राशि से संबंधित प्रक्रियाओं एवं दावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में जिले के विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड एवं पेंशन फंड विभागों के अधिकारी, नियंत्रक अधिकारी सहित लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अभियान के तहत विभिन्न बैंकों के खाताधारकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
बैठक में नाबार्ड के डीडीएम राकेश राणा, पीएनबी आरसेटी के निदेशक प्रदीप कुमार सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


