21 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भूमि शेल्टर स्कूल, सेक्टर 33 में दीपावली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वोदय वेलफेयर सोसाइटी की प्रधान कमलेश वर्मा के साथ उनकी पूरी टीम ने भूमि शेल्टर स्कूल के बच्चों के साथ दीपावली मनाई। भूमि शेल्टर स्कूल के प्रबंधकों ने बताया कि यह स्कूल झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों के लिए नि:शुल्क चलाया जा रहा है और इसका उद्देश्य इन बच्चों को शिक्षा और संस्कार प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 14 नवंबर को चाचा नेहरु के जन्म दिवस पर इस स्कूल की शुरुआत की गई थी और आज यह स्कूल बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है। भूमि शेल्टर स्कूल के बच्चों ने बताया कि उन्हें मुकेश कुमार सर के साथ सारे त्योहार मनाने में आनंद मिलता है और उन्हें पढ़ाई की अहमियत भी पता चल रही है। उन्होंने कहा कि भूमि शेल्टर स्कूल के प्रबंधकों ने उनके अंदर अच्छे संस्कार डाले हैं और उन्हें सम्मान बांटने और धन्यवाद देने का तरीका सिखाया है।
भूमि शेल्टर स्कूल के प्रबंधकों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिये समाज के लोग सहयोग करें और बच्चों के पढऩे के लिए स्टेशनरी आइटम, स्कूल में उपयोग होने वाले सामान आदि का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह बच्चे चाहे बड़े ऑफिसर बने या न बने, पर उनके अंदर अच्छे संस्कार जरुर से जरुर आएंगे। एक तरफ भूमि आश्रम है जो बुजुर्गों और जरुरतमंद लोगों की सेवा करता है, वहीं पर भूमि आश्रम का मैनेजमेंट ऐसे जरुरतमंद बच्चों के लिए भी सदैव पढ़ाई में भी मदद करता है। समय-समय पर भूमि सेंटर पर हर तरह के त्योहारों को भी बड़े ही धूमधाम से मनाये जाते हैं, जिससे कि बच्चों के अंदर खुशी का माहौल उनके चेहरे से दिखाई देता है।