22 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-अन्नकूट के पावन पर्व पर हनुमान मंदिर, नागोरी गेट के तत्वाधान में मंदिर प्रांगण में कई क्विंटल अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान कैलाश चौधरी एडवोकेट, सचिव मधुसूदन गुप्ता व पर्व संयोजक शिव कुमार मित्तल एडवोकेट ने बताया कि 25 क्विंटल लस्सी की पकौड़ी वाली कढ़ी, 400 किलो आटे की पूरी, 250 किलो गोभी, 200 किलो आलू, 275 किलो मूली, 275 किलो पेठा, 150 किलो बैंगन की सब्जी, 450 किलो बाजरा की खिचड़ी, 300 किलो सूजी का हलवा व 250 किलो चावल का प्रसाद शंकर बिंदल, महावीर, दीपू व जगबीर हलवाई के नेतृत्व व मार्गदर्शन में 40 कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किया गया। मंदिर में भगवान को भोग लगवाकर दोपहर 12 बजे से अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। असंख्य सेवादारों ने प्रसाद वितरण में मंदिर ट्रस्ट को अपना सहयोग दिया।
https://www.newsnagri.in/2025/10/Children-of-Bhoomi-Shelter-School-Sector-33-celebrated-Diwali.html
