22 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-श्रीरामभक्त हनुमान मंदिर, गली नम्बर-2 जवाहर नगर में अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर समिति के प्रधान इन्द्रचंद राठी ने बताया कि प्रात: 11 बजे आसपास के क्षेत्रों में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। झांकी बनाकर श्रद्धापूर्वक गोवर्धन पूजा की गई। पूजा में समाजसेवी अनिल गोदारा सपत्नीक मुख्य यजमान रहे। उन्होंने छप्पन भोग लगवाया। इसके बाद 100 किलो आटे की पूरी, 200 किलो लस्सी की कढ़ी, 200 किलो मिक्स सब्जी, 20 किलो सूजी का हलवा, 21 किलो बाजरा-मोठ की खिचड़ी, 40 किलो चावल का प्रसाद वितरित किया गया। लगभग दो हजार लोगों के लिये प्रसाद तैयार किया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रधान इंद्रचंद राठी, के.के. सेहरा, भगतचंद मेहता, हरबंस लाल ग्रोवर, नरेन्द्र रेवड़ी, रोहित राठी, रिंकू अरोड़ा, विनोद बिश्नोई, सुरेश बांगा, पुजारी भगवत प्रसाद शास्त्री, प्रभु दयाल शास्त्री, प्रीतम छाबड़ा आदि भी उपस्थित रहे।

