22 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 26 अक्टूबर को पनिहार फार्म में होने वाली नलवा विधानसभा हल्के की धन्यवाद रैली के लिए विधायक रणधीर पनिहार ने क्षेत्र के 15 गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामवासियों को रैली का निमंत्रण दिया। उन्होंने दाहिमा, भोजराज, गुंजार, बालावास, नलवा, दुबेटा, बूरें, हरिता, बाड्या ब्राह्मनान, बाड्या रांगडान, भरी, डाया, हरिकोट, गांधीनगर तथा आजाद नगर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए बताया कि धन्यवाद रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई सहित अन्य मंत्रीगण एवं विधायक शामिल होंगे। विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि यह रैली सरकार की जनहितैषी नीतियों, विकास कार्यों और जनता की सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक होगी। उन्होंने कहा कि युगपुरूष स्व. चौ. भजन लाल के शासनकाल के समय इस क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं थी। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने भी आदमपुर व नलवा क्षेत्र में कभी फर्क नहीं समझा और 36 बिरादरी के काम किए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने भी गत 1 वर्ष के कार्यकाल में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि यह रैली जनता के विश्वास, पार्टी की प्रतिबद्धता और विकास के संकल्प को और अधिक सशक्त बनाएगी। इस अवसर पर चेयरमैन सुरेन्द्र मंडा, चेयरमैन सुरेन्द्र बेदी, चेयरमैन ठाकुरदत्त, मंडल अध्यक्ष सुमन कस्वा, सुनील देवा, सरजीत सरपंच. देवी लाल गोदारा, सुभाष शर्मा, विनोद जाखड़, कुलदीप, कुलदीप बासड़ा, रोशन, शमशेर कालीरामना, कृष्ण कुमार, सुभाष, गुड्डु मुकलान, सत्यवान शर्मा, प्रताप सरपंच, प्रदीप जांगड़ा, सम्पत सरपंच, हरपाल ठेकेदार, बलजीत सरपंच, विष्णु कालवास, सुबे गठवाल अजीत खिचड़, प्रीतम बामल, सत्यवान दूहन, कुलदीप, सुरेन्द्र सरसाना, शिवलाल, राजेश कुमार सरपंच, सुरेन्द्र खटक, सुनील सैन, सतेन्द्र, सतपाल, हनुमान झाझडिया महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

