23 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-दिव्य देव स्थानम, सरसौद में अन्नकूट पर्व पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मनोहर लाल ज्ञानी देवी जन कल्याण सोसायटी सरसौद के प्रधान मदन लाल गोयल ने बताया कि पं गणेश शास्त्री द्वारा गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना करवाई गई। सभी संस्थापक सदस्यों एवं गांव के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना में भाग लिया। इसके बाद महाप्रसाद-हलवा, पूरी, सब्जी, कढ़ी, बाजरा खिचड़ी का वितरण किया गया। असंख्य धर्म प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
