14 Nov 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नागोरी गेट स्थित एच.के.एस.डी. गर्ल्स सीनि.सैके. स्कूल में आज वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने व बाल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर वंदे मातरम व बाल दिवस से सम्बंधित पोस्टर मेकिंग, निबंध, गीत, भाषण, कविता पाठ व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। विजेता छात्रों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की महत्ता का वर्णन करते हुए बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
