14 Nov 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 15 नवंबर को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव खरक पुनिया में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। गौरतलब है कि अखिल हरियाणा सर्वजातीय पुनिया समाज द्वारा बाड़मेर एवं झांसल गणराज्य संस्थापक दादा बाढ़ देव जी पुनिया के जन्मोत्सव एवं मुख्यमंत्री सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। शनिवार सुबह 10 बजे से आरंभ होने वाला यह आयोजन खरक पुनिया में जींद मार्ग पर होगा।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन व जिला नगर आयुक्त नीरज ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों को सामंजस्य स्थापित कर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयुक्त नीरज ने अधिकारियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग की टीम, यातायात प्रबंधन, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पेयजल इत्यादि व्यवस्थाओं पर विशेष तौर पर ध्यान देने की हिदायत दी। नगर परिषद व अन्य विभागों की टीमों को कार्यक्रम स्थल के आसपास विशेष सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग और क्राउड मैनेजमेंट का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
इस अवसर पर हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

