15 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-महिलाएं अगर कुछ ठान लेती हैं तो वो करके ही दिखाती हैं। आज गंगानगर से डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीना कोहली आए और उन्होंने महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। एक टीम बनाई। क्लब की प्रधान सुमन बत्रा रही, वे पहले भी क्लब मेें अपनी सेवाऐं दे चुकी हैं तथा और भी कई संस्थाओं से जुड़ी हैं। सुमन बत्रा ने कहा कि हौंसलों के आगे कोई पर्दा नहीं होता और कड़े परिश्रम के आगे कोई विकल्प नहीं होता और मन में जज्बा कुछ कर दिखाने का हो तो जलते हुए दियों को अंधियारों का डर नहीं होता।
डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन नीना कोहली ने महिलाओं को सामज सेवा के लिये प्रेरित किया। नीना कोहली ने सुमन बत्रा को कालर डाल कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब की सचिव अनु कटारिया, कोषाध्यक्ष रेखा गौतम, वर्षा जैन और उपप्रधान मधु चावला, आडिटर मन्जु, सलाहकार वर्षा सूरी को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रिया बैनिवाल, मोनिका अग्रवाल, कोमल मदान, पायल छाबड़ा, मन्जु झांब, अन्जु ठकराल, अंजलि नागपाल, रेखा गौतम, निशा गुप्ता, गीतू, लता जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रही।
