15 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-लघु सचिवालय साउथ बाई पास बगला रोड बाई पास सिरसा रोड़ तक पर खम्बो सहित लाइट्स लगवानी शुरू हुई । वर्षो से बने लघु सचिवालय साउथ बाई पास बगला रोड बाई पास सिरसा रोड़ तक हिसार के वाहन चालकों को मजबूरन अंधेरे में चलना पडता था अब खम्बो सहित सुन्दर डेकोरेटिव लाइट्स से वर्षो से बने लघु सचिवालय साउथ बाई पास बगला रोड बाई पास सिरसा रोड़ तक रात को लाइटे जलाने से जनता को अंधेरे से मुक्ति मिलेगी। यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज में दी। बता दें कि हरियाणा के जन स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग मंत्री , रणवीर सिंह गंगवा के गृह जिले के लिए हिसार शहर में अंधेरे से निजात के लिए शहर की बहार सड़कों की पर बने हुए बाई पास की अंधेरी सड़कों पर लाइट लगवाने, के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा ने 7 मार्च पत्र भेजा था । जिस पर नगर निगम हिसार के आयुक्त नीरज द्वारा अंधेरे से निजात के लिए शहर की बहार सड़कों की पर बने हुए बाई पास की इस कार्य की हिसार की जनता को सुविधा उपलब्ध शीघ्र करवाने के लिए नगर निगम हिसार के तत्कालीन विद्युत विभाग के आर डी शर्मा द्वारा रफ कॉस्ट एस्टीमेट विभाग को भिजवाया गया था जिस पर कार्य शुरू हुआ था । नगर निगम हिसार के आयुक्त नीरज , एक्स ई एन जयबीर डूडी व नगर निगम हिसार की विधुत विभाग की टीम ने विभागीय प्रक्रिया करवाने के बाद कार्य सम्भव हुआ। बता दें कि समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में लिखा था कि हिसार शहर से बाहर बने बाई पास सड़को पर रात को अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में लिखा था कि हिसार शहर से बाहर बने बाई पास सड़को पर रात को अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाई पास सड़को पर रात को अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी को दूर करने के लिए हिसार के कैंट बाई पास रोड़ से जी जे यू रोड़ से ढढूर सिरसा रोड़ , गांव तलवंडी रोड़ से सिरसा रोड़ से बाई पास मुकलान राजगढ़ रोड़, सातरोड़ से नहर के साथ आधार हॉस्पिटल रोड़ साउथ बाई पास नजदीक 9/11 , राजगढ़ रोड़ नजदीक लघु सचिवालय नाके के साथ साउथ बाई पास बस स्टैण्ड के रोड़ से बगला रोड बाई पास सिरसा रोड़ तक पर पुर्ण रुप से सडको पर रात्री में अंधेरे के कारण वाहन चालकों के आने जानें के लिए सडको पर नई लाइटों की लगवाने की पूर्ण रूप से व्यवस्था करवाई जाए । सडको पर अगर कही लगी हुई लाइटों के न जलने की समस्या है तो उसे तुरन्त मौके पर टीक करवाने की मांग की थी । शर्मा ने बताया हरियाणा के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश से अपनी समस्या का समाधान के प्रयास के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात सुबह दोपहर शाम रात खुद सुनकर समस्या के समाधान करवाने का प्रयास करते है जिसका नतीजा है कि हरियाणा में 2024 विधान सभा के हुए चुनाव में सर्वे में कांग्रेस के बहुमत दिखाने के बाबजूद हरियाणा प्रदेश की जनता ने हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने व दुसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया।
हरियाणा प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहने वाले लोकप्रिय एवं यशस्वी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा के लिखे पत्र की प्रतिलिपी भारत के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी , भारत के ऊर्जा शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल , हरियाणा के जन स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग मंत्री रणवीर सिंह गंगवा हरियाणा के यू एल बी मंत्री विपुल गोयल , पूर्व मंत्री व हिसार की विधायक सवित्री जिन्दल , नलवा के विधायक रणधीर पनिहार , हिसार के आयुक्त अशोक गर्ग , हिसार के उपायुक्त अनीश यादव ,नगर निगम हिसार के आयुक्त नीरज को भेजी गई थी । हिसार शहर में अंधेरे से निजात के लिए शहर की बहार सड़कों की पर बने हुए बाई पास की शेष बची अंधेरी सड़कों पर लाइट लगवाने भारत के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी , भारत के ऊर्जा शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल , हरियाणा के जन स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग मंत्री रणवीर सिंह गंगवा , हरियाणा के यू एल बी मंत्री विपुल गोयल , पूर्व मंत्री व हिसार की विधायक सवित्री जिन्दल , नलवा के विधायक रणधीर पनिहार , हिसार के आयुक्त अशोक गर्ग , हिसार के उपायुक्त अनीश यादव ,नगर निगम हिसार के आयुक्त नीरज व नगर निगम हिसार के मेयर प्रवीण पोपली से उम्मीद है कि एन एच ए आई से हिसार के कैंट बाई पास रोड़ से जी जे यू रोड़ से ढढूर सिरसा रोड़ , गांव तलवंडी रोड़ से सिरसा रोड़ से बाई पास मुकलान राजगढ़ रोड़ पर शेष बची अंधेरी बाई पास हाई वे की सड़कों पर लाइट लगवाने का कार्य शीघ्र अति शीघ्र करवाएंगे।
https://www.newsnagri.in/2025/11/Women-formed-a-new-club-Inner-Wheel-Club-Sankalp-Hisar.html

