हिसार-हरियाणा प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन में सुखी जीवन के लिये आयुर्वेद पद्धति अपनाने का आह्वान

 

17 NOV 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की हिसार जिला इकाई के तत्वाधान में बालसमंद रोड़ स्थित ब्रह्म कुमारी पीस पैलेस में दूसरा हरियाणा प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन (सेकिंड स्टेट सीएमई) का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से हजारों बीएएमएस डाक्टरों ने भाग लेकर आयुर्वेद पर चर्चा की। सम्मेलन की जिला इकाई के प्रधान डॉ. सुरेन्द्र सिहाग ने बताया कि ब्रह्मकुमारी संस्था की हिसार सब जोन इंचार्ज बीके रमेश कुमारी की विशेष उपथिति में स्थानीय विधायक सावित्री जिंदल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके सम्मेलन का शुभारंभ किया। प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए डॉक्टरों को संबोधित करते हुए विधायक सावित्री जिंदल ने हिसार में विशाल स्तर पर सम्मेलन करने पर आयोजकों को बधाई दी कथा कहा कि सभी डॉक्टर लोगों को स्वस्थ रखने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा व केंद्र सरकार भी भरपूर योगदान दे रही है जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला महासचिव डॉ. घनश्याम पचार व कोषाध्यक्ष डॉ. नकुल शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में मुख्यातिथि के रुप में अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के प्रधान प्रो. वैध राकेश शर्मा व अखिल भारतीय आयुर्वेद विद्यापीठ के प्रधान वैध ताराचंद शर्मा उपस्थित हुए। अध्यक्षता काऊंसिल ऑफ इंडिया मेडिसन के चेयरमैन डॉ. दिनेश अग्रवाल व रजिस्ट्रार डॉ. दिनेश शर्मा तथा हरियाणा प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन के प्रधान डॉ. अश्वनी गौतम ने की।

उन्होंने बताया कि मुख्य वक्ता के रुप में जालोर से डॉ. श्रीराम, खानपुर से डॉ. वीना हिमांशु शर्मा, रोहतक से डॉ. सुनील शर्मा व चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान से वैध अनूप जैन ने उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुए आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक बताया। आयुर्वेद अपनाने से अनेक रोगों में आश्चर्यजनक परिणाम हैं। उन्होंने सुखी जीवन के लिये आयुर्वेद पद्धति अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आयुर्वेदिक चिकित्सकों की नैदानिक (परीक्षण) विशेषज्ञता को मजबूत करना और उनके ज्ञान को समृद्ध करना, उनके अभ्यास को चिकित्सा विज्ञान में नवीनतम उन्नति और विश्व स्तर पर स्वीकृत मानकों के साथ आगे बढऩा। उन्होंने बताया कि एनसीआईएसएम द्वारा अनुमोदित जो प्रतिभागी पूरे दिन के कार्यक्रम में भाग लेंगे और अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत करेंगे, उन्हें 10 सीएमई क्रेडिट अंक प्रदान किए जाएंगे। चिकित्सकों ने दिन भर चले कार्यक्रम में भाग लेकर आयुर्वेद पद्धति के बारे में वरिष्ठ चिकित्सकों के विचार सुनकर ज्ञान अर्जित किया। सम्मेलन के दौरान अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के सचिव ओ.पी. वशिष्ठ दिल्ली को लाइफ टाइम आयुर्वेद अचिवमेंट अवार्ड दिया गया। मंच संचालन डॉ. रामकेश दीक्षित, डॉ. क्षितिज अग्रवाल, डॉ. सविता दिनोदिया च डॉ. मोनिका बांगा ने किया।

जिला प्रधान डॉक्टर सुरेंद्र सिहाग, महासचिव डॉ. घनश्याम पचार व कोषाध्यक्ष डॉ. नकुल शर्मा ने विधायक सावित्री जिंदल को पगड़ी पहनाकर, स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। जिला की समस्त कार्यकारिणी ने सम्मेलन में पहुंचे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। विधायक सावित्री जिंदल के साथ निजी सचिव ललित शर्मा, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, पार्षद संजय डालमिया, जगमोहन मित्तल आदि भी साथ थे। सम्मेलन में डॉ. पवन वशिष्ठ, डॉ. अश्विनी गौतम, डॉ. दिनेश चंद्र, डॉ. राजकुमार दिनोदिया, डॉ. सविता पचार, डॉ. आशा साहनी, डॉ. सोनिका, डॉ. के.के.मोहन, डॉ. सविता दिनोदिया, डॉ. रामकेश दीक्षित, डॉ. मोनिका बांगा, डॉ. क्षितिज अग्रवाल, डॉ. राजेन्द्र वरमानी, डॉ. बनवारी लाल, डॉ. राजेश सिंगला, डॉ. कुलदीप सूर्या, डॉ. विजय यादव, डॉ. सुमन ठकराल, डॉ. टी.सी. नोखवाल, डॉ. प्रियंका पानु सिहाग, डॉ. मीनाक्षी असीजा, डॉ. विरेन्द्र भारती, डॉ. सुदेश कुमारी, डॉ. पंकज, डॉ. प्रदीप, डॉ. कविता नारंग, डॉ. विपिन आर्य डॉ. राजेन्द्र कथूरिया, डॉ. अमित कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/11/Installation-of-lights-and-poles-has-begun-on-the-Mini-Secretariat-South-Bypass-Bagla-Road-Bypass-and-Sirsa-Road-The-public-will-be-relieved-from-darkness-Social-worker-Yograj-Sharma.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad