17 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-मोहल्ला रामपुरा स्थित गीता भवन मंदिर में चल रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए वृंदावन धाम से आये कथा व्यास संत गोपीराम महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम बाललीलाओं के जरिये मानव जाति को अध्यात्म की ओर अग्रसर करते हैं क्योंकि प्रभु का जन्म और कर्म दोनों ही दिव्य एवं अलौकिक हुआ करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देने की जरुरत है। जैसा बच्चों को वातावरण मिलेगा, बच्चे वैसा ही ग्रहण करेंगे। बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ें।
इससे पहले गीता भवन मंदिर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने संत गोपीराम महाराज का फूलमालाओं से स्वागत किया। मंच संचालन करते हुए भजन गायक सुमित मित्तल ने भजनों की वर्षा की। बड़ी संख्या में कथा में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नरेश बंसल, भूना वाले ने बताया कि 21 नवम्बर तक रोजाना दोपहर बाद 2:30 बजे से 6:30 बजे तक श्रीराम कथा में संत गोपीराम महाराज प्रवचन देंगे। 22 नवम्बर को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक प्रवचनों के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा। इसके बाद 11:30 बजे हवन होगा तत्पश्चात 12 बजे भंडारा चलाया जाएगा।

.jpg)