17 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे सरदार@150 पदयात्राओं के अभियान के तहत सोमवार को हिसार में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा व विधायक रणधीर पनिहार ने यूनिटी मार्च का नेतृत्व करते हुए यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि इस पदयात्रा का आयोजित करने का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को सुदृढ़ करना था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और नेतृत्व में देशभर में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सशक्त बनाने हेतु लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी अभियान 25 दिसंबर तक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र और जिले में आयोजित किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में युवा सहभागिता कर रहे हैं और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का सशक्त संदेश दे रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को नमन करते कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर स्वतंत्र भारत का स्वरूप देने का ऐतिहासिक कार्य किया। आज वही एकता की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और संकल्पों में जीवित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह स्पष्ट संकल्प है कि जब भारत 2047 में आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा तब भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व के समक्ष खड़ा होगा।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का सपना एक भारत–श्रेष्ठ भारत का था, जिसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा में राष्ट्रीय एकता से जुड़े कार्यक्रम नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए सरदार पटेल के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कैबिनेट मंत्री ने युवाओं से राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए सरदार पटेल के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल ने जिस तरह देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी, वह आज भी प्रेरणास्रोत है। यूनिटी मार्च के माध्यम से युवाओं को देश की एकता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश देने की योजना बनाई जा रही है। प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ ने कहा कि ऐसी पदयात्राएं सामाजिक समरसता और एकता को मजबूत करने का संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए। इस दौरान युवा बच्चों द्वारा योगाभ्यास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां दी।
जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ ने कहा कि देशभर में युवाओं में राष्ट्र गौरव और एकता की भावना जगाने के लिए सरदार@150 यूनिटी मार्च की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित यह पहल युवाओं को देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ, महापौर प्रवीण पोपली, पूर्व मंत्री अनूप धानक, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमन कस्वां, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, कृष्ण सरसाना, अशोक मित्तल, ठाकर दत्त, संजीव रेवड़ी, जयबीर गिल, प्रवीन जैन, अजय गावड़, मंदीप मलिक, आशीष जोशी, जोगीराम खुंडिया, मंदीप, मुनीष ऐलावादी, अनिल गोदारा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, कोमल, पिंकी शर्मा सहित भारी संख्या में युवाओं, एनएसएस-एनसीसी कैडेट्स, छात्रों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भाग लिया।



