हिसार शहर में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए गठित कमेटी की तीसरी बैठक आयोजित

 

17 NOV 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा की अध्यक्षता में सोमवार को हिसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में गठित कमेटी की तीसरी बैठक आयोजित की गई। इस परियोजना का उद्देश्य शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करना, सडक़ सुरक्षा को सुनिश्चित करना और भविष्य में शहरी विस्तार को सुनिश्चित करना है।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अधिकारियों से अभी तक हुई कार्यवाही की रिपोर्ट ली। इस पर उन्हें अवगत करवाया गया कि लक्ष्मी बाई चौक से टाउन पार्क के समीप तक मुख्य मार्ग को सिक्स लाइन करने की दिशा में पर्यटन विभाग को छोडक़र अन्य सभी विभागों से अनुमतियां प्राप्त हो चुकी हैं। इस मार्ग पर बिजली आपूर्ति तारों को भूमिगत किए जाने की दिशा में भी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। डाबड़ा चौक जंक्शन के निर्माण की भी प्रशासनिक अनुमति के अलावा बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। अगले तीन सप्ताह में बिजली के खंभे शिफ्ट करने तथा वन विभाग की अनुमति मिलने के बाद यहां निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। इसी प्रकार से डाबड़ा माइनर पर नए रोड के निर्माण की दिशा में 714 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। वन विभाग को फोरेस्ट लैंड के लिए अन्य स्थान पर भूमि देने के स्थान का भी चयन कर लिया गया है।

इसी प्रकार से राजगढ़ रोड जंक्शन, गुजवि से ऑटो मार्केट के चौक पर जंक्शन, तुलसी चौक के सामने से स्लीप रोड बनाने इत्यादी की परियोजनाओं की भी प्रशासनिक स्वीकृतियां मिल गई हैं। टाउन पार्क के समीप स्लीप रोड के निर्माण का कार्य पुरा हो चुका है। बस अड्डे के सामने तलाकी गेट के पास बने फुटओवर ब्रिज को हटाने के लिए इसकी ऑक्शन कर मौके से इसे हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने बस अड्डा परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने, सिरसा चुंगी से सिविल अस्पताल तक के मार्ग को सिक्स लाइन करने, साउथ बाईपास पर रोटरी बनाने, तलाकी गेट के रास्ते से अतिक्रमण हटाते हुए इस चौड़ा करने तथा सेक्टर 14 के दोनों मुख्य मार्गों पर भी स्लीप रोड बनाने की दिशा में जल्द से जल्द आगामी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं में तेजी लाई जाए। वन विभाग की अनुमतियों को लेकर वो स्वयं उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं देना सरकार का लक्ष्य है और इसमें कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, महापौर प्रवीण पोपली, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगराधीश हरिराम, रोडवेज जीएम राहुल मित्तल, कमेटी सदस्य संदीप बाना सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/11/Sardar150-Unity-March-organised-on-the-150th-birth-anniversary-of-Sardar-Patel.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad