18 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-विधायक चंद्रप्रकाश ने मंडी आदमपुर व बालसमंद में जनता दरबार लगाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामवासियों ने दूषित पेयजल आपूर्ति, टूटी सडक़ों व बिजली की उपलब्धता की कमी से संबंधित समस्याएं प्रमुखता से रखी। विधायक चंद्रप्रकाश ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके समस्याओं के निदान के निर्देश दिए। इस दौरान चंद्रप्रकाश ने कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करके उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।
विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर हलके के निवासी कई वर्षों से बहुत सी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने विधानसभा के विभिन्न सत्रों में आदमपुर के हक की आवाज भी उठाई है लेकिन अभी तक इस दिशा में गंभीरता से कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी करके हरियाणा में सरकार बनाई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस बात को तथ्यों के साथ स्पष्ट कर चुके हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से संविधान की धज्जियां उड़ाकर हरियाणा विधानसभा चुनाव में मनमाना रवैया अपनाया। इस चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए। एक ही फोटो पर बने पहचान पत्र से कई-कई बार वोट डालकर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया गया।
विधायक ने कहा कि अब जनता के सामने भाजपा की सच्चाई आ चुकी है। इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अन्य नागरिकों में भाजपा की नीतियों व कार्यशैली के प्रति रोष व्याप्त है। भाजपा ने सरकार बनाने के बाद गरीब, मजदूर, किसान, वंचित, शोषित व पिछड़ा वर्ग सहित अन्य वर्गों की सुध तक नहीं ली। भारी बारिश के कारण खेतों में हुए जलभराव से किसानों की लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। खेतों से पानी की निकासी न होने के कारण अधिकतर किसान आगामी बुवाई भी नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण लाखों किसान परेशान हैं लेकिन सरकार ऐसे किसानों को राहत प्रदान करने की अपेक्षा राजनीतिक रोटियां सेक रही है। चंद्रप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने ला रही है।

