28 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा के लोक निमार्ण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के लिए प्रदेश में सबसे उपयुक्त स्थल है क्योंकि यहां आईआईटी की स्थापना होने का लाभ सीमावर्ती राजस्थान व पंजाब के युवाओं को भी मिलेगा। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखते हुए अपील की है कि हरियाणा का तकनीकी शिक्षा विभाग प्रदेश में आईआईटी की स्थापना के लिए 301 एकड़ से अधिक लैंड की उपलब्धता व अन्य संभावनाओं की तलाश कर रहा है। जिला हिसार आईआईटी स्थापना के सभी मापदंड पूरा करता है। इस संदर्भ में हिसार के कई गणमान्यों लोगों व संस्थाओं ने उन्हें आईआईटी की स्थापना के संबंध में आग्रह पत्र भी सौंपा है।
मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष एक विजन डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया है कि हिसार में राजकीय पशुधन फार्म (जीएलएफ) की लगभग 10 हजार एकड़ से अधिक खाली भूमि उपलब्ध है, जिसका अभी कोई उपयोग नहीं हो रहा है। यहां पर आईआईटी की स्थापना का कार्य जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिसार में सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, और लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), स्थापित हैं। इसके अतिरिक्त यहां महाराज अग्रसेन हवाई अड्डा भी है। अत: यह शहर बड़े शहरों से अच्छे प्रकार से कनेक्टेड है। आईआईटी की स्थापना के लिए हिसार सभी मापदंडों को पूरा कर रहा है। इसलिए तथ्यों, परिस्थितियों और व्यापक जनहित में यहां आईआईटी की स्थापना किया जाना उचित होगा।
