स्वर्गीय वेद झण्डई के जन्म दिवस पर 35 लोगों ने किया रक्तदान

 

03 OCT 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-थैलेसीमिया वैलफेयर सोसाइटी एवं पतंजलि योग समिति द्वारा सोसाइटी के प्रधान व संस्था के संस्थापक रहे स्व. वेद झण्डई के जन्म दिवस पर सिविल अस्पताल में आज प्रात: रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए सोसायटी के सदस्य व स्व. वेद झण्डई के पुत्र सौरभ झण्डई ने बताया कि शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिले में थैलेसीमिया के लगभग 150 मरीज हैं। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान हरियाणा के राज्य प्रभारी ईश कुमार आर्य, भारत स्वाभिमान हिसार के जिला प्रभारी डॉक्टर मुकेश कुमार, पतंजलि योग समिति हिसार के जिला प्रभारी वीरेंद्र बड़ाला, यज्ञ प्रभारी विनय मल्होत्रा, नशा मुक्ति प्रभारी बलराज मलिक, महामंत्री सुनील कक्कड़, खंड बास के युवा प्रभारी विजय रंगा, पतंजलि योग समिति हिसार के जिला कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी नरेंद्र वशिष्ठ, राजकंवर राजथल, सतबीर आजाद नगर, वित्त व्यवसाय प्रभारी गोकुल चंद नारंग, थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी हिसार की प्रधान पुष्पा झण्डई, सोसाइटी सचिव तनु वर्मा ठकराल, सौरभ झण्डई, ओ.पी. अरोड़ा, ईश गिरधर, राजेन्द्र सपरा, अमित झांब, राजकुमार, अनिल कुमार ठकराल, हन्नी खुराना, रविन्द्र नागपाल, राजकुमार, वरुण गिरधर, तेजवीर मान, डॉक्टर मनवीर सांगवान आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर वीरेंद्र बड़ाला ने 41वीं बार तथा स्वर्गीय वेद झण्डई के सुपुत्र सौरभ झण्डई ने 35वीं बार रक्तदान किया। अमित कुमार व उनके पुत्र विशाल ने एक साथ रक्त दिया। सभी रक्तदाताओं को सिविल हॉस्पिटल हिसार के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर सुशील गर्ग और डॉक्टर अस्मिता सलूजा ने थैलेसीमिया और रक्त संबंधित रोगों के बारे में जानकारी सांझा की। खंड हिसार प्रथम के खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।

स्व. वेद झण्डई अपने जन्म दिन पर मांगते थे रक्त

स्व. वेद झण्डई के पुत्र सौरभ झण्डई ने बताया कि उनके पिता ने अपना सारा जीवन थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों की सहायतार्थ व जरुरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाने में लगाया हुआ था। 115 बार रक्तदान करने वाले वे अपने मित्रों व परिचितों से अपने जन्म दिन पर गिफ्ट देने की बजाये लोगों की जरुरत पूरी करने के लिये गिफ्ट के बदले में रक्त मांगते थे। सौरभ  झण्डई ने बताया कि उनका पूरा जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा। स्वर्गीय वेद झण्डई की याद में उनके जन्मदिन पर दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 24 अक्टूबर 2023 को हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया था।

https://www.newsnagri.in/2025/10/Nrisimha-Prahlad-Ramlila-Dussehra-Sabha-celebrated-Dussehra-festival-with-great-pomp-in-the-new-vegetable-market.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad