03 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-श्रीनृसिंह प्रह्लाद रामलीला दशहरा सभा, मुलतानी चौक की ओर से नई सब्जी मंडी में 77वां दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नगर के अलावा आसपास के गांवों से पहुंचे हजारों लोगों की उपस्थिति व भव्य आतिशबाजी के बीच रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले दहन किये गये। पुतले जलाने से पहले राम दरबार व रावण दरबार लगाया गया। दोनों ओर से हुए युद्ध में रावण व उसके सभी सैनिकों के मारे जाने के बाद एक-एक करके पुतलों में आग लगा दी गई। पूरा सब्जी मंडी मैदान जयश्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। दशहरा पर्व के मुख्यातिथि नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली व निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना तथा अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी महेन्द्र टुटेजा व हरि कृष्ण खन्ना ने पुतलों को आग लगाई। इनके साथ अन्य अतिथिगण भी उपस्थित रहे। महोत्सव में गरिमामयी उपस्थिति के रुप में समाजसेवी नरेन्द्र गांधी, डॉ. राजकुमार आहुजा, यज्ञदत सेतिया, दयानंद भयाणा, संजय चोपड़ा, सुरेश जुनेजा, रवि सैनी, डॉ. अशोक आहुजा, सतीश कुकड़ेजा, दिनेश पोपली, ओमप्रकाश मेहता, संदीप थरेजा, योगेश वधवा के अलावा समाजसेवी यज्ञदत्त सेतिया, सुरेन्द्र पुलानी, सुरेश सरदाना, भीम महाजन, भाई चरणजीत सिंह, सुनील मेहता, संजय ठकराल, सतेन्द्र भारद्वाज, अक्षय मलिक, उरिन्द्र सचदेवा, आशीष कक्कड़, गोबिंद बेदी, मुकेश डावर, अशोक असीजा, सुनील वर्मा, लोकेश असीजा, ओमप्रकाश ग्रोवर ने अति विशिष्ट अतिथि के रुप में भाग लिया। मंच संचालन सभा के महासचिव ओमप्रकाश असीजा व सहसचिव टीनू आहुजा ने किया।
नई सब्जी मंडी में जला 50 फुट का रावण
नई सब्जी मंडी में दूसरी बार मनाये गये दशहरा महोत्सव में रावण का 50 फुट, कुंभकर्ण का 45 फुट व मेघनाद का 40 फुट का पुतला जलाया गया। पुतलों को लगभग 10 कारीगरों ने तैयार किया। रावण के पुतले को जलाने से पहले वह बोलता हुआ, आंखें झपकाता हुआ, गर्दन हिलाता हुआ व सिर पर लगा छत्र स्वयं ही हिलता हुआ दिखाई दिया। एक-एक कर तीनों पुतले जलाये गये। पुतलों में भव्य आतिशबाजी आकर्षक का केंद्र रही।
आज होगा राज तिलक का कार्यक्रम
रामलीला सभा के महासचिव ओमप्रकाश असीजा ने बताया कि 3 अक्तूबर को रात्रि 8 बजे मुलतानी चौक पार्क में राज तिलक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें भगवान राम का राज्यभिषेक होगा। इस अवसर पर समाजसेवी जितेन्द्र भारती, कृष्ण पिलानी व सुरेन्द्र पुलानी मुख्यातिथि होंगे व अध्यक्षता समाजसेवी हरबंस मदान, डॉ. हेमंत आहुजा व धर्मेन्द्र मलिक करेंगे। राज तिलक के उपरांत दशहरा महोत्सव का समापन किया जाएगा।
1-14. फोटो संलग्न : नई सब्जी मंडी में आयोजित दशहरा महोत्सव के अवसर पर पहुंची भीड़, मंच पर उपस्थित अतिथिगण प्रवीण पोपली, पूर्व मेयर गौतम सरदाना, महेन्द्र टुटेजा व हरि कृष्ण खन्ना। अतिथियों को सम्मानित करते रामलीला सभा के सदस्य। मेघनाद, कुंभकर्ण व रावण के जलते हुए पुतले।

