03 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-गांधी जयंती और विजयदशमी के अवसर पर कर्म कल्याणी वेलफेयर सोसायटी ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी सदस्यों ने दुर्गा पूजा की व पारंपरिक सिंदूर खेला एवं मां दुर्गा के विसर्जन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सोसायटी ने यह संकल्प लिया कि धार्मिक कार्यों के साथ-साथ समाज सेवा में भी निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे। सोसायटी की प्रधान मौसमी कर ने दुर्गा पूजा, गांधी जयंती व विजयदशमी की सभी को शुभकामनाएं दीं। विजयदशमी अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम को मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त था, तभी वे रावण पर विजय प्राप्त कर सके। इस प्रकार विजयदशमी और दुर्गा पूजा दोनों पर्व एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
सोसायटी के सभी सदस्यों ने संयुक्त रुप से दुर्गा पूजा, गांधी जयंती व विजयदशमी पर्व मनाया।
