03 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-सर्व समाज मोक्ष धाम ट्रस्ट की तरफ से 12 क्वार्टर शमशान भूमि में स्थित रामबाग में दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस प्रोग्राम में शहर के पांच वार्ड से हजारों दर्शक उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर धर्मेंद्र कांगड़ा संयुक्त निर्देशक पशु पालन विभाग हरियाणा ने की व मुख्य अतिथि महापौर प्रवीण पोपली रहे। विशिष्ट अतिथि अनिल मानी पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रहे। इसमें 51 फुट रावण के पुतले का दहन मेयर प्रवीण पोपली ने किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिये गये। इस अवसर पर बलजीत टॉक प्रधान, सत्य काम आर्य सचिव, पार्षद मनोहर लाल वर्मा, पार्षद भीम महाजन, ईश्वर नाटा, देवेंद्र रोहिल्ला, सुरेश अग्रवाल, कुलदीप कांगड़ा, जसवंत पवार, डॉ. रमेश भाटी, पंकज खटक, अनिल कसाना, पवन बोहत इत्यादि उपस्थित रहे।

